Hosted और बिना Hosted AdSense Account में क्या अलग है

                 《  SUBSCRIBE   》

Hosted और बिना Hosted AdSense Account में क्या अलग है 

दोस्तों क्या आपको पता है ‍ AdSense account 2 types के होते हैं
दोस्तों अगर आप लोग online काम करते हैं तो आपका AdSense account जरूर होगा और क्या आपको यह पता है कि ऐडसेंस जो है वह 2 तरीके का ऐडसेंस अकाउंट प्रोवाइड करता है और अगर आप लोग नहीं जानते हैं कि वह दो तरीका क्या है दो तरीके में कौन सा AdSense account  होता है और दोनों में कौन सा बेहतर अकाउंट होता है तो मैं आज आपको बताऊंगा AdSense account के 2 types

 

Hosted AdSense account
दोस्तों hosted AdSense account उसको कहते हैं जो कि आपने YouTube या फिर blogger इन सभी से अपने AdSense account को approval लिया है जो कि गूगल के प्रोडक्ट हैं अगर आप गूगल के प्रोडक्ट यानी के YouTube and blogger यह सभी से अगर aa आप ‍अपने AdSense account का approval लेते हैं तो उसे hosted AdSense account कहा जाता है

 

Non hosted AdSense account
Non hosted AdSense उसे कहते हैं अगर आपकी वेबसाइट WordPress पर है और आपने अपने AdSense account  का approval लिया है तो उसे non hosted AdSense account it कहा जाता है

 

Hosted AdSense account VS non hosted AdSense account
दोस्तों अब मैं आपको बताता हूं कि hosted AdSense account और non hosted AdSense account इन दोनों account में कौन account सबसे ज्यादा बेहतर है और आपको कौन सा अकाउंट खोलना चाहिए
सबसे पहले हम लोग hosted AdSense account के बारे में बात करते हैं जो कि अगर आप YouTube या फिर blogger से approval लेते हैं तो उसे hosted AdSense account  कहा जाता है
अगर आपने YouTube या फिर blogger से  AdSense account का approval लिया है तो आपको आपके revenue  में यानी कि आप की कमाई कम होती हैं
non hosted AdSense account के मुकाबले
अगर आपने blogger से अपने AdSense account का approval लिया है तो आप जब भी अपने वेबसाइट पर ऐड चलाएंगे तो आपको ऐडसेंस 55% आपको देगा 45% वह खुद रखता है  वहीं अगर हम non hosted AdSense account की बात करें तो आप को ऐडसेंस देगा 68% और ऐडसेंस खुद रखता है 32%

 

दोनों AdSense account  में क्या-क्या डिफरेंट हैं
Hosted AdSense account for non hosted AdSense account  में दो different है अगर आपके पास hosted AdSense account है तो सबसे पहले आप का घाटा होगा आपके कमाई में और दूसरा होगा आप एक AdSense account में बहुत सारे वेबसाइट को ऐड नहीं कर पाएंगे
वहीं पर अगर आपके पास non hosted AdSense account  है तो आपकी कमाई भी ज्यादा होगी और आप उसमें जितना चाहे वेबसाइट को ऐड कर सकते हैं यही दोनों डिफरेंट हैं
एक साथ 10 website को कौन से AdSense account  में ऐड किया जा सकता है
और अगर आपके पास बहुत सारे website हैं और आप उन सभी website पर AdSense की add चलाना चाहते हैं  तो आपके पास non hosted AdSense account होना चाहिए
Non hosted AdSense account  का सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आपके पास बहुत सारे websites हैं तो आप उसे एक ही AdSense account में ऐड कर सकते हैं और उन सभी websites पर ऐड चला सकते हैं वहीं अगर आपके पास hosted AdSense account  है तो आपको यह सुविधा नहीं मिलती है आपने जिस website से approval लिया है सिर्फ उसी website पर आप ads so करवा सकते हैं

 

Blogger पर non hosted AdSense account कैसे बनाएं
दोस्तों अगर आप ब्लॉगर पर काम करते हैं और आपको अपने AdSense account  को बनाना है और उसको non hosted AdSense account बनाना है तो उसे आप कैसे बना सकते हैं एक simple  सा तरीका है अगर आप अपने AdSense account‌ को non hosted AdSense account वह भी blogger पर बनाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ एक काम करना है अपने website का custom doname  को चेंज कर लेना है जो कि blogger की तरफ से मिलता है उसके बाद आपको AdSense approval लेना है तो आपका AdSense account non hosted AdSense account हो जाएगा और वह सभी फायदे आप को मिलेंगी जो कि एक non hosted AdSense account वाले को मिलता है

 

तो आप जब भी अप्लाई करें AdSense account के लिए वह भी blogger पर तो आपने custom domain name  पहले लगा ले उसके बाद ही अपने AdSense account अप्लाई करें इससे आपका AdSense account जल्दी भी approve  होता है और आपको non hosted AdSense account भी मिल जाता है

 

धन्यवाद दोस्तों दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो हमारी इस पोस्ट को शेयर जरूर करें और आप कमेंट करके हमें बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा ताकि हम आपके लिए आगे ऐसे ही पोस्ट लिखते रहें
धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here