
ऐडसेंस अकाउंट क्या है
AdSense account क्या होता है दोस्तों अगर आप online काम कर रहे हो तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि AdSense क्या होता है और इसका क्या काम है
दोस्तों AdSense account Google का ही प्रोडक्ट है जैसे कि YouTube वैसे ही AdSense भी Google का ही है और यह गूगल से पैसे लेने में काम आता है और आप YouTube पर भी काम करते हैं तो आपको AdSense account की जरूरत पड़ती है या फिर अगर आपका कोई blog या website है फिर भी आपको AdSense account की जरूरत पड़ती है क्योंकि आपका जो भी online पैसा आने वाला है वह AdSense account में ही आ सकता है और कहीं भी नहीं आ पाएगा अगर गूगल आपको पैसा देना चाहेगा तो वह एक AdSense account के जरिए ही आपको पैसे देता है अगर आप उसके प्लेटफार्म पर काम करते हैं तो
ऐडसेंस अकाउंट कैसे बना सकते हैं
अगर आप एक AdSense account बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी website open करनी होगी या तो फिर आपको एक YouTube channel बनाना होगा उसके बाद ही आप AdSense के लिए अप्लाई कर सकते हैं और AdSense के लिए जब आप अप्लाई करेंगे तो गूगल के जो भी workers होते हैं वह आपके website या फिर यूट्यूब चैनल को चेक करते हैं कि आपका वेबसाइट या YouTube channel AdSense friendly है या नहीं यानी के ऐड लगाने के लायक है या नहीं अगर आपका website ad लगाने के लायक होता है तो आप पर AdSense account को अप्रूव कर दिया जाता है उसके बाद आप अपनी website या तो फिर YouTube channel पर ऐड लगा सकते हैं और उसके बाद पैसे कमा सकते हैं
ऐडसेंस अकाउंट कौन कौन बना सकता है
AdSense account कौन कौन बना सकता है अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप AdSense account नहीं बना सकते हैं यह गूगल का नियम है कि आप अगर ऐड AdSense account बनाना चाहते हैं तो आप 18 साल से ज्यादा के होना चाहिए
अगर आप फिर भी online पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपने माता पिता या भाई बहन किसी के भी नाम से जो कि 18 साल से बड़े हैं उनके नाम से AdSense account बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं इस मैं कोई भी समस्या नहीं आएगा आपको आपके भाई बहन या तो फिर माता-पिता इन सभी में से किसी के भी नाम का AdSense account बनाकर आप अपने website या फिर YouTube channel पर advertising करवा कर आप पैसे कमा सकते हैं आपको किसी भी तरह का कोई भी समस्या नहीं आने वाला है
ऐडसेंस अकाउंट से पैसे आना कब शुरू होता है
AdSense से पैसे आना कब शुरू होता है जब आप AdSense के लिए अप्लाई करते हैं और आपको approval मिल जाता है उसके बाद जब आपके YouTube channel या तो फिर website पर ऐड आने लगता है तभी आपकी रनिंग यानी के पैसे कमाना शुरू हो जाता है और वह भी से आप पैसे कमाने लगते हैं लेकिन यह पैसे जब तक आपके $10 नहीं होंगे आपको बैंक अकाउंट जोड़ने का option नहीं दिया जाता है तो आपका जब $10 हो जाता है उसके बाद AdSense team जो है वह आपको आपके बैंक अकाउंट को AdSense account के साथ जुड़ने का मौका देता है उसके बाद आपका पैसा आना शुरू होता है जब तक आपके $10 नहीं होंगे आप अपने ऐडसेंस अकाउंट के साथ अपने बैंक अकाउंट को नहीं जोड़ सकते हैं और जब तक आप अपने बैंक के काम को नहीं जुड़ेंगे आपके पैसे नहीं आ पाएंगे वह आपके ऐडसेंस अकाउंट में ही रहेंगे
आपने अपने इस आर्टिक्ल में गूगल के एडसेंस जैसे पैसे कमाने वाले एप्प के बारे में बहुत ही शानदार जानकारी शेयर की है। हमारे साथ इस प्रकार की बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर करने के लिए आपका दिल से शुक्रिया!
Thank you so much.
Bhai aapane Apne website mein kaun sa theme use Kiya Hai please reply
हमने हमारे ब्लॉग में Custome थीम का इस्तेमाल किया है जिसे Genesis के FrameWork में डिज़ाइन किया गया है ।