AdSense Pin Verification और Identity Verification क्या है

AdSense pin verification  क्या है और identity verification क्या है
दोस्तों अगर आप तो ऑनलाइन कामकरते हैं तो आपको AdSense account के बारे में मालूम ही होगा और आपने अपना एक एडमिन से काम भी बनाया होगा दोस्तों क्या आपको पता है कि ऐडसेंस अकाउंट में एक तू टिन वेरीफिकेशन भी होता है और एक एजेंट वेरिफिकेशन भी होता है और आपको नहीं पता कि यह क्या है तो मैं आज आपको बताऊंगा कि यह क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी 
AdSense pin verification क्या है
दोस्तों ऐडसेंस pin verification गूगल की तरफ से लगाया गया एक नियम है जिसमें आपके एड्रेस को वेरीफाई किया जाता है गूगल यह जानना चाहता है कि जिस इंसान का ऐडसेंस अकाउंट बनाया जा रहा है वह इंसान ओरिजिनल है या नकली है इसी को जानने के लिए तीन वेरिफिकेशन किया जाता है ताकि आपकी पहचान हो सके उसके बाद ही आपका ऐडसेंस से पैसा आना शुरू होगा

 

AdSense identity verification  क्या है
दोस्तों AdSense identity verification  भी एक गूगल का ही नियम है जिसमें आपको अपने आपको गूगल के सामने वेरीफाई करना पड़ता है कि आपने जो अपने नाम से ऐडसेंस अकाउंट बनाया है वह आप ही है इसलिए गूगल ऐडसेंस आपसे आपके एडमिन के लिए कुछ डॉक्यूमेंट मानता है जैसे कि अगर आपको गूगल ऐडसेंस एड्स वेरिफिकेशन करना है तो आपके पास PAN card password या तो voter ID card होनाnइन सभी चीजों से आप अपने ऐडसेंस अकाउंट के एजेंट वेरिफिकेशन को वेरीफाई कर सकते हैं उसके बाद आपका पैसा आना जो है वह बैंक में शुरू हो जाएगा

 

AdSense pin verification & AdSense identity verification  कब और कैसे किया जाता है
दोस्तों अगर आप AdSense pin verification और AdSense identity verification करना चाहते हैं तो आपके ऐडसेंस अकाउंट में $10 होना चाहिए तभी आपको यह दोनों ऑप्शंस मिलते हैं जब तक आपके AdSense account में $10 नहीं हो जाते हैं तब तक आपको पिन वेरीफिकेशन और एडल्ट वेरिफिकेशन करने का ऑप्शन नहीं मिलता है जब आपके AdSense account में $10 हो जाएंगे तब आपके ऐडसेंस अकाउंट में यह शो करने लगेगा कि आप अपने पिन वेरीफिकेशन का डॉक्यूमेंट सबमिट कर सकते हैं उसके बाद गूगल की तरफ से आपको एक तीन भेजा जाएगा आपके एड्रेस पर जो भी एड्रेस आपने अपने AdSense account में डाला है जब आपके एड्रेस पर वह पीना जाएगा तब आप उस दिन को अपने AdSense के अकाउंट में डाल देंगे जहां पर भी वह मांगेगा उसके बाद आपका ऐडसेंस पिन वेरीफिकेशन यानी के ऐड्रेस वेरीफिकेशन जो होता है वह पूरा हो जाएगा उसके बाद आपको करना होगा AdSense identity verification इसमें आपके पास जो भी आपका डॉक्यूमेंट है उनसे आप अपने AdSense identity verification को वेरीफाई कर सकते हैं आपको इसमें वोटर आईडी कार्ड या पेन कार्ड या पासवर्ड इन सभी चीजों में से कोई भी चीज को यूज करके आप अपने ऐडसेंस वेरीफिकेशन को वेरीफाई कर सकते हैं आप यहां याद रखे आधार कार्ड से आप अपनी आईडी वेरीफिकेशन को वेरीफाई नहीं कर पाएंगे
आपको पैन कार्ड या पासवर्ड या वोटर आईडी कार्ड इन तीनों चीजों में से कोई भी चीज है तो इन सभी चीजों से आप अपने AdSense identity verification को आसानी से कर पाएंगे

 

Pin verification and identity verification  से जुड़ी बहुत महत्वपूर्ण जानकारी
दोस्तों जब आपके पास AdSense account  का pin जाता है जब आप अपने AdSense account का pin verification करने जाते हैं तो आप वहां पर बहुत ज्यादा ध्यान देकर अपनी पिन कोड डालें क्योंकि आपको पिन वेरीफिकेशन में 3 बार ही ऑप्शन दिया जाता है अगर आप 3 बार गलत डाल देते हैं तो फिर आपका ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल कर दिया जाएगा

 

वैसे ही अगर आप AdSense identity verification करते हैं तो उसमें सिर्फ और सिर्फ 2 बार ही करने के लिए दिया जाता है और इसमें भी आप बहुत ज्यादा ध्यान देकर अपने identity verification करें अपने पासवर्ड या पेन कार्ड किसी भी चीज  से आप कर रहे हैं उनका क्लियर फोटो खींचे एक जरा भी उसमें blur नहीं होना चाहिए अगर blur होगा तो एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा उसके बाद ही आप अपलोड करें
Thank you so much
धन्यवाद दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और इस पोस्ट से आपकी कुछ मदद हुई होगी आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here