Kabari Channel कैसे बनाये

Kabari Channel कैसे बनाये

Khabri App – नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपको Khabri App के बारे में बताएँगे. अगर आप जानना चाहते है कि Khabri App Kya Hai, Khabri App Download Kaise Kare, Khabri App Account Kaise Banaye और Khabri App Se Paise Kaise Kamane? तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. मैं आपको Khabri App के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करूँगा.

Khabri App Kya Hai (What Is Khabri App In Hindi)

Khabri App एक Audio Platform है. जिसे News App भी कहा जाता है. जहाँ पर आप समाचार, राशिफल, प्रेरणा, मनोरंजन, सरकारी नौकरी, ज्ञान, कॉमेडी, भक्ति, हेल्थ की जानकारी ऑडियो के माध्यम से सुन सकते है. यह बिल्कुल फ्री है और आप 24 घंटे इस App के जरिये News सुन सकते है. तो अब आप समझ गए होंगे कि Khabri App क्या है अब जानते है कि आप Khabri App को Download कैसे कर सकते है.

Khabri App Download Kaise Kare

Khabri App Download करना बहुत ही आसान है. अगर आप इसे Download करना चाहते है तो नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे.
सबसे पहले आप Google Play Store पर जाये.
अब आपको Search Box में Khabri App लिखना है और सर्च करना है.
अब आपके सामने Khabri Audio News App आ जायेगा.
उसके बाद Install बटन पर क्लिक करे यह एप्प Download होना शुरू हो जायेगा.
इस तरह आप इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है. अब जानते है कि Khabri App को इस्तेमाल कैसे कर सकते है.

Khabri App Kaise Use Kare

इसे इस्तेमाल करना बहुत ही Simple है अगर आप इसे Use करना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को समझे.
Khabri App Install होने के बाद उसे Open करे.
Open होने के बाद Get Started बटन पर क्लिक करे.
Get Started पर क्लिक करने के बाद आपको Category Choose करने का Option मिलेगा जैसा की आप नीचे screenshot में देख सकते है. और समझ सकते हैं
Khabri app
इनमे से आप कम से कम 2 Category चुने और Go To Home Screen बटन पर क्लिक करे.
अब आप Khabri App के Home Screen पर पहुँच जायेंगे.
यहाँ से आप किसी भी केटेगरी की ऑडियो सुन सकते है अगर आप किसी को Follow करना चाहे तो वो भी कर सकते है यानि आप अब Khabri App का आनंद उठा सकते है.

चलिये अब जानते है कि Khabri App पर Account कैसे बनाते है.

How to create khabri app channel
Khabri app par apna channel

Khabri App Account Kaise Banaye

How to create khabri account
How to create khabri App channel

Khabri पर अकाउंट बनाने के लिए आपको Google Play Store से एक और एप्प डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम है Khabri Studio App. यह एप्प भी Khabri का ही है अंतर बस इतना है कि Khabri पर आप दूसरों की ऑडियो सुन सकते है और Khabri Studio पर अपनी ऑडियो Upload कर सकते है इसे Khabri Creator Use करते है. और अपनी ऑडियो अपलोड करते हैं

●Khabri Studio App को Open करे.
और Login पेज Open होगा तो आपको SingUp पर क्लिक करना है जैसा की नीचे फोटो में आपको दिखाई दे रहा होगा

  • सबसे पहला आपको नाम लिखने का option दिखाई दे रहा होगा उसमें आप अपना नाम दर्ज करें
  • दूसरे option आप अपना email ID दर्ज करें
  • और तीसरे option में आप अपना mobile number दर्ज करें
  • उसके बाद आप अपना gender choice करें

और next क्लिक कर दें

*2
अब जैसे ही आप next option पर क्लिक करेंगे तो आप से OTP मांगा जाएगा
आपने जो mobile number पहले दर्ज किया था
उस मोबाइल नंबर पर एक oTP आपको मिला होगा
उस OTP ‌को यहां पर दर्ज कर दें

जब आप OTP टाल देंगे तो आपके email ID पर password
भेज दिया जाएगा उसी password और email ID का इस्तेमाल करके आप अपना खबरी अकाउंट ओपन कर पाएंगे

जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं

Khabri app

सबसे पहले आपको email डालना है

और दूसरे में आपको password डालना है

और login के बटन पर click कर देना है

जब आप login बटन पर click कर देंगे तब आपका account कुछ इस तरह का दिखेगा जैसा आपको नीचे screenshot में दिख रहा होगा

Khabri app
आपका khabri account अब पूरी तरह से खुल चुका है अब आप इसमें अपनी audio upload कर सकते हैं
Audio को अपलोड करने के लिए आप channel के आइकन पर click करें
उसके बाद आपको कुछ इस तरह का option दिखाई देगा जैसा कि आपको screenshot में दिख रहा होगा
Khabri app

सबसे पहले आपको आपके audio का Title लिखना‌ है

उसके बाद आपको उस audio से related description लिखना

और उसके बाद आपको अपने audio को upload करना है

और उसके बाद आपको station choice यानी के category choice करना है

और लास्ट में आपको आपके Title related tag डालना है

बस इतना करने के बाद आप अपनी audio को Upload कर सकते हैं Khabri के platform काम चालू हो चुका है

Khabri app
तो दोस्तों, आज मैंने आपको बताया कि khabri app per aap apna channel Kaise bana sakte hain how to create khabri app channel उम्मीद करता हूँ कि हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा. अगर ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करे और आपका कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here