WhatsApp में Fingerprint Lock कैसे लगाएं

WhatsApp Mein Fingerprint Lock Kaise Lagaye

 WhatsApp  मे fingerprint lock कैसे लगाएं
दोस्तों अगर आप WhatsAppप यूज करते हैं तो आप जानते ही होंगे कि अभी अभी WhatsApp का एक नया अपडेट आया है जिस अपडेट में आपको अपने WhatsApp fingerprint लगाने का ऑप्शन मिल रहा है लेकिन कितने लोगों को पता ही नहीं है कि fingerprint lock को कैसे इनेबल करना है और कैसे fingerprint लॉक को लगाना है मैं आपको आज बताऊंगा कि आप अपने WhatsApp में अपने fingerprint लॉक को कैसे सेट कर सकते हैं 

 

Fingerprint लॉक लगाने के लिए क्या चाहिए
दोस्तों आपको fingerprint सेट करने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल में fingerprint सेंसर होना जरूरी है अगर आपके मोबाइल में fingerprint नहीं होगा तो आप अपने WhatsApp में fingerprint को नहीं लगा सकते हैं 

 

यह अपडेट Apple  के लिए बहुत पहले ही आ चुका था
और दोस्तों मैं आपको बता दूं यह सुविधा बहुत पहले Apple यूजर्स के लिए आ चुका था ऐसा पहली बार हुआ है कि WhatsApp का  कोई नया अपडेट सबसे पहले Apple के लिए किया गया है नहीं तो इससे पहले जितने भी अपडेट आते थे वह सभी पहले Android user के लिए आते थे उसके बाद ही Apple user के लिए उसको किया जाता था यह पहली बार हुआ है कि सबसे पहले Apple के लिए अपडेट किया गया है उसके बाद Android user को यह अपडेट दिया गया है

                           Step 1

सबसे पहले आपको अपने WhatsApp ऐप को ओपन करना है और अगर आपने अभी तक अपने WhatsApp ऐप को अपडेट नहीं किया है तो सबसे पहले आप अपने WhatsApp को अपडेट करें गूगल प्ले स्टोर में जाकर के

Step 2

WhatsApp ऐप ओपन करने के बाद आपको  कुछ इस तरह का ऑप्शन दिखने लगेगा आपको 3 आइकन पर क्लिक करना है

Step 3

3… पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो कुछ ऐसा ऑप्शन आ जाएगा जिसमें से आपको सेटिंग पर क्लिक करना है

Step 4

सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाएगा इसमें से आपको account के ऑप्शन पर क्लिक करना है

Step 5

 
जैसे ही आप accountके ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो कुछ इस प्रकार का खुलकर आ जाएगा यहां आपको सबसे ऊपर प्राइवेसी का एक ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक कर देना है
 

Step 6

जैसे ही आप प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो कुछ इस प्रकार से आपको दिखने लगेगा यहां आपको नीचे की तरफ स्क्रोल करना है

Step 7

नीचे की तरफ स्क्रोल करने से आपके सामने इस तरह का खुलकर आ जाएगा यहां आप को दिख रहा होगा फिंगरप्रिंट लॉक डिसएबल आपको इसको इनेबल कर लेना है
 

Step 8

Fingerprint डिसएबल के ऑप्शन पर जब आप क्लिक करेंगे तो कुछ इस प्रकार का ऑप्शन आएगा यहां आपको क्लिक कर देना है 
 

Step 9

जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का ऑप्शन आ जाएगा यहां पर आपको अपने fingerprint को अपने मोबाइल के फिंगरप्रिंट सेंसर में टच करना है अगर से आपके मोबाइल में फिंगरप्रिंट सेंसर है जब भी आप इस अपडेट का लाभ उठा पाएंगे नहीं तो आप इस अपडेट का लाभ नहीं उठा पाएंगे
Step 10
आप अपने fingerprint को लगाने के बाद यहां सबसे ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें इसके बाद आपका व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट लॉक इनेबल हो जाएगा अब आप बाहर निकले व्हाट्सएप से और अपने व्हाट्सएप में अंदर आने की कोशिश करें तब आपका व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट लॉक मांगेगा
 
 
&
  • धन्यवाद दोस्तों दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर शेयर जरूर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा ताकि हम आपके लिए आगे आने वाले वक्त में आगे ऐसे ही पोस्ट लिखते रहें और आप पढ़ते रहें
  • Thank you for reading please share this post any friends

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here