ईमेल आईडी कैसे बनाएं | Gmail ID Kaise Banaye

हेलो दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि आप जीमेल आईडी कैसे बना सकते हैं

जीमेल आईडी क्या है – Gmail id kya hai

दोस्तों जीमेल आईडी एक ऐसा अकाउंट है जिससे आप बहुत सारे एप्लीकेशन या बहुत सारे वेबसाइट सभी पर अकाउंट बना सकते हैं जैसे कि अगर आपको यूट्यूब पर वीडियो देखना है और किसी की वीडियो को लाइक करना है तो आपको जीमेल अकाउंट की जरूरत पड़ेगी या फिर आप अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं तो आपको जीमेल अकाउंट की जरूरत पड़ेगी या फिर अगर आप फेसबुक अकाउंट बनाना चाहे उसमें भी आपको काम आएगा या फिर आप ट्विटर अकाउंट बनाना चाहे उसमें भी आपको काम आएगा जीमेल अकाउंट और अगर आप किसी को ईमेल करना चाहे उसमें भी काम आएगा किसी भी चीज को अगर आपको ईमेल पर मंगाना है तो मंगा सकते हैं आज के दौर में जीमेल अकाउंट होना काफी ज्यादा जरूरी है क्योंकि इस जीमेल अकाउंट की आपको काफी जगह पर जरूरत पड़ सकती है ऑनलाइन ऑफलाइन काफी ज्यादा जगह पर जरूरत पड़ती है

Gmail ID Kaise Banaye

Step 1. सबसे पहले आप अपने जीमेल ऐप को खोलें और GOT IT पर क्लिक करें

Step 2. Got it पर क्लिक करने के बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा यहां पर आपको क्लिक करना है Add an email Address

Step 3. Google पर क्लिक करना है

Step 4. Google पर क्लिक करने के बाद नीचे create account पर क्लिक करना है

Step 5. create account पर क्लिक करने के बाद 2 option मिलता है जिस में से For Myself पर क्लिक करना है

Step 6. For Myself पर क्लिक करने के बाद अाप अपना नाम लिख ये ऊपर और नीचे दोनों में अपना नाम लिखना है

Step 7. अपना नाम लिखने के बाद नीचे Next के बटन पर क्लिक करना है

Step 8. Next बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना जन्मतिथि डालना है और Gender choice करना है अगर आप पुरुष हैं तो पुरुष अगर आप महिला हैं तो महिला सभी चीजें डालने के बाद नीचे Next बटन पर क्लिक करना है

Step 9. Next बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना ईमेल आईडी चॉइस करनी है पसंद करनी है या फिर अगर आप चाहे तो create your own Gmail address पर क्लिक करके आप जो ईमेल एड्रेस रखना चाहे वह रख सकते हैं

या फिर आप ऊपर दिए गए ऑप्शन से कोई भी चॉइस कर सकते हैं ईमेल एड्रेस चॉइस करने के बाद नीचे Next लिखा हुआ है इस पर क्लिक करना है

Step 10. Next बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Password लिखना है जो आप अपने ईमेल अकाउंट का पासवर्ड रखना चाहते हैं

नीचे और ऊपर दोनों में आपको पासवर्ड लिख देना है जो आप ईमेल का रखना चाहते हैं और दोनों में सेम होना चाहिए – उसके बाद आपको नीचे Next बटन पर क्लिक करना

Step 11. Next बटन पर क्लिक करने के बाद नीचे Yes Im In पर क्लिक करना है

Step 12. उसके बाद फिर से आपको नीचे Next बटन पर क्लिक कर देना है तो

Step 13. उसके बाद आपको नीचे फिर से ऑप्शन आएगा I agree उस पर भी क्लिक कर देना

जैसे ही आप I agree पर क्लिक करेंगे आपका जीमेल अकाउंट बन जाएगा और आपके जीमेल एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाएगा उसके बाद आप अपना जीमेल अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं

Step 14. जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं हमने जिस नाम से और जिस ईमेल एड्रेस से अपना ईमेल अकाउंट बनाया था वह आ चुका है और अब हम इस जीमेल अकाउंट को किसी भी जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं जैसा के यूट्यूब फेसबुक या और किसी भी प्लेटफार्म पर अगर इस्तेमाल करना हो तो इस्तेमाल कर सकते हैं

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारी यह लेख ईमेल आईडी कैसे बनाएं पसंद आई होगी अगर आपको हमारी यह लेख पसंद आई और मददगार लगी तो आप अपने दोस्तों के साथ इस लेख को शेयर जरूर करें धन्यवाद दोस्तों अलविदा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here