AdSense Approval के लिए 5 Tips and Tricks

‍ AdSense account approval 5 tips
AdSense account se approval lene ke liye 5 tips ऐडसेंस अकाउंट से कैसे अप्रूवल ले
दोस्तों अगर आप का भी कोई website या फिर YouTube channel  है और आपने अपने YouTube channel और website के लिए एक AdSense account  बनाया है और उसे अप्लाई कर दिया है AdSense approval के लिए तो आपको यह 5 tips
ध्यान में रखने हैं जो कि मैं बताने वाला हूं आपको और यह मैं अपने एक्सपीरियंस बताऊंगा क्योंकि मेरा भी ऐडसेंस अकाउंट जो है वह अप्रूव हो चुका है और मैं अब पैसे कमा सकता हूं और कमा रहा हूं अपने ऐडसेंस अकाउंट से
Tip 1
सबसे पहला आप AdSense अकाउंट अप्लाई करने से पहले अपने वेबसाइट पर या चार चीजें जरूर करें
सबसे पहला 
about 
contact us
 disclaimer 
privacy policy  
यह चारों चीजों का होना बहुत जरूरी है यह चारों चीजों को देखकर AdSense अकाउंट बहुत जल्द अप्रूव देता है और यह चारों चीजों होना ही चाहिए तभी आपका AdSense अकाउंट अप्रूव होगा
Tip 2
एक बढ़िया best responsive theme  लगाएं और अच्छे से डिजाइन करें ताकि अच्छा लगे जो भी आपके वेबसाइट को रिमूव करने आएगा उसको
Tip 3
AdSense अकाउंट को अप्लाई करने से पहले आपके वेबसाइट पर 15 – 20  post होना बहुत जरूरी है और आपको post कम से कम 1000 words का जरूर लिखना है अगर आप 1000  वर्ड्स का आर्टिकल लिखते हैं तो आपको कम से कम 20 पोस्ट लिखने हैं उसके बाद AdSense account के लिए अप्लाई कर सकते हैं
Tip 4
आप जब भी AdSense अकाउंट के लिए अप्लाई करें तो आपको जब आपकी website मांगा जाता है तब वहां पर आप कभी भी http या https www. का इस्तेमाल ना करें आप अपने website का URL ही डालें अपने website के नाम से लेकर जो भी आपका website का है .com या .in वह डाल दें और उसके बाद आप अप्लाई कर दें
Tip 5 
 जब आप AdSense अकाउंट के लिए अप्लाई कर दे तो आप post लिखना बंद कभी न करें क्योंकि आप अगर पोस्ट लिखना ही बंद कर देंगे तो आप के website को देखने वाले को ऐसा लगेगा यह तो कोई काम ही नहीं कर रहा है इसलिए वह और ज्यादा टाइम लगाएगा अगर आप रेगुलर post लिखते रहेंगे तो सबसे पहले आपका AdSense अकाउंट अप्रूव होने का चांस रहता है इसलिए मैं आपको कहना चाहूंगा कि आप AdSense अकाउंट को जब अप्लाई करते हैं तब आप रेगुलर पोस्ट लिखते रहें daily  का पोस्ट लिखें इससे आपको जल्द से जल्द AdSense अकाउंट अप्रूव मिलने में मदद होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here